सूरत : कोसमांडा में राजस्थान क्षत्रिय राजपुत समाज द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन RKRPL 10 का आगाज कोसमाडा के जीबी स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट मैदान पर हुआ। खेल प्रभारी देवेन्द्रसिंह फाकोलिया ने बताया कि उदघाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में समाज के अध्यक्ष गोविन्दसिंह दहिमथा एवं समस्त कार्यकारिणी एंव समस्त समाज के वशिष्ठगण उपस्थित थे। साथ ही आवास फाईनेन्सियर्स लि., राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी, गुजरात मोटर वाहन विभाग, राजस्थान क्षत्रिय (राजपूत) समाज सूरत के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का पहला मैच श्री मालन बाईसा क्रिकेट क्लब और अम्बा जी ग्रुप के बीच खेला गया। जिसमे अम्बा जी ग्रुप की टीम विजेता रही। दूसरा मुकाबला माँ हरिशिधि क्रिकेट क्लब व श्री भेरूनाथ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमे माँ हरिशिधि क्रिकेट क्लब विजेता रही। तीसरा मुकाबला गौरी पुत्र फाइटर व श्री नाग्नेचिया इलेवन के बीच खेला गया। श्री नाग्नेचिया इलेवन टीम विजेता रही। चौथा मुकाबला राठौड़ रोस्टर्स व अम्बा जी ग्रुप के बीच खेला गया, जिसमे अम्बा जी ग्रुप विजेता रही। दिन का अंतिम पांचवा मुकाबला श्री पाबूजी क्रिकेट क्लब व श्री आईनाथ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमे श्री पाबूजी क्रिकेट क्लब विजेता रही। क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन बहुत रोमांचिक मुकाबले देखने को मिले। एंव मैदान में काफी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।