सूरत।सुरत जिला माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा आयोजित माहेश्वरी प्रिमियम लीग सीजन 15 संघठन के सचिव सुरज भूतड़ा ने बताया कि बीजे पटेल ग्राउंड पे 7 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। जिस में कार्यक्रम संयोजक मनीष लखोटिया और जितेन्द्र राठी को बनाया गया। वही मुकेश टावरी रजनीश तापड़िया और दिनेश भट्टड़ को सहसंयोजक बनाया गया।महिला माहेश्वरी प्रिमियम लीग के संयोजक दीपक मालानी,आशीष सोनी, धीरज चांडक और कंवर कोठारी को बनाया गया ।जिस में टोटल 24 युवा और 4 महिला टीमों टीमों ने हिसा लिया।फ़ाइनल मुकाबला आकासर स्पोर्ट्स व जोधपुर हिटर्स के बीच हुआ,जिसमें आकासर जीत हासिल की.वही वूमन माहेश्वरी प्रिमियम लीग सीजन 2 में फाइनल मुकाबला माहेश्वरी दिवास व माहेश्वरी क्वीन के बीच हुआजिसमें माहेश्वरी दिवास ने जीत हासिल की ।