सूरत।एकल युवा एवं एकल अभियान द्वारा नववर्ष के उपलक्ष में रविवार को "यारियाँ" कार्यक्रम का आयोजन सुबह साढ़े सात बजे से वेसु केनाल रोड स्थित MAB फार्महाउस में किया गया। आयोजन में बच्चों से लेके बड़ों के लिए 1990 के समय के खेलों जैसे सितोलिया, रिंग गोल, चेयर रेस, लेमन रेस आदि का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुरानी यादें थीम पर फार्महाउस को सजाया गया। आयोजन में सौ से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। आयोजन में एकल किड्स द्वारा अनेकों सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। आयोजन का उद्देश्य पुरानी यादों को ताजा करना एवं समाज में एकता एवं सामूहिकता का संदेश देना था। आयोजन के दौरान एकल अभियान एवं एकल युवा के अनेकों सदस्य उपस्थित रहें।