--इनकम टैक्स ऑफिसर की पत्नी गिरफ्तार
सूरत। अडाजण की शुभ लक्ष्मी हाइट्स में रहने वाले इनकम टैक्स ऑफिसर जगदीश चावड़ा ने अपने पुत्र के साथ मिलकर पत्नी के नाम की घोड़दौड़ रोड के नीरज अपार्टमेंट की दुकान कतार गांव के एंब्रॉयडरी कारखानेदार को 13 लाख रुपए में बेचने के बाद किसी अन्य को भेज कर धोखाधड़ी की गई थी। इस मामले में उमरा पुलिस ने इनकम टैक्स ऑफिसर की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कतार गांव की देसाई वादी में रहने वाले प्रशांत हरेशभाई वसी ट्रेडिंग और एंब्रॉयडरी का काम करते हैं। वर्ष 2016 में प्रशांतभाई मनी एक्सचेंज का काम करते थे। उसे दौरान उनकी मुलाकात इनकम टैक्स ऑफिसर जगदीश चावड़ा के पुत्र गौरव के साथ हुई थी। प्रशांत ने इस बीच दुकान खरीदने की इच्छा व्यक्त की तो गौरव ने कहा कि मेरी माता के नाम घोड़दौड़ रोड नीरज अपार्टमेंट की दुकान बेचनी है। इसके बाद दुकान पसंद आ गई और वर्ष 2023 में सौदा पक्का होने पर प्रशांत ने 13 लाख रुपए चुकता कर दिया था। परंतु चावड़ा परिवार ने इस बीच नीरज अपार्टमेंट की दुकान नंबर एलजी/14 को 14 लाख रुपए में निर्मल खुमार को बेंच दिया। इस मामले में प्रशांत वसी ने उमरा थाने में 5 नवंबर 2024 को इनकम टैक्स ऑफिसर जगदीश चावड़ा, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जांच करते हुए इस बीच इनकम टैक्स ऑफिसर जगदीश चावड़ा की पत्नी मीना चावड़ा (निवासी- घर नंबर 25, लक्ष्मी नगर, कुंभारिया गांव पूणा) को गिरफ्तार कर आगे की कानून कार्यवाही शुरू की है।
00