राजस्थान युवा संघ कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।संघ के सेकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए।.
कैच द रेन अभियान के तहत रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का सभी ने लिया संकल्प
बैठक की शुरूआत में संघ के दिवंगत भामाशाह स्वर्गीय द्वारका जी मारु व रामस्वरूप जी बजाज को श्रद्धांजली समर्पित की गई।
संस्था के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने जल संचय अभियान की पूरी जानकारी कार्यकर्ताओ को सिस्टम के डेमो के साथ प्रदान की गई तथा संस्था के सभी कार्यकर्ताओ को इस भागीरथी कार्य में तन मन धन से जुड़ने को प्रेरित किया।
सभी कार्यकर्ताओ, सोसाइटी व सामाजिक अग्रणियों ने सूरत में अपने सोसाइटी व प्रतिष्ठान के साथ साथ अपनी जन्म भूमि में राजस्थान के गावों में यह सिस्टम लगाने का आश्वासन दिया।
ज्ञात हो राजस्थान युवा संघ में सैकड़ो कार्यकर्ता है जो सूरत के सफल उधमि के साथ सूरत के विविध सोसाइटी और संस्थाओ के अग्रणी है और राजस्थान के हर जिल्ले और हर जाती के अग्रणी राजस्थान युवा संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हैं तथा साकेत ग्रुप द्वारा शुरु इस अभियान में प्रतिदिन सोसाइटीयों में जाकर लोगों को मीटिंग के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।