सूरत।सिटी-लाइट स्थित देवप्रयाग परिवार द्वारा विशाल श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन रविवार को किया गया। इस मौके पर बाबा श्याम का भव्य दरबार सिटी-लाइट स्थित देवप्रयाग अपार्टमेंट में सजाया गया। शृंगारित दरबार के समक्ष शाम सवा छ: बजे से अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई। इसके पश्चात विशाल भजन संध्या में स्थानीय गायक कलाकार पवन मुरारका एवं राकेश अग्रवाल ने भजनों एवं धमाल की प्रस्तुति दी। इस मौके पर पुष्प-वर्षा, इत्र-फुहार, छप्पन भोग, महाप्रसाद आदि कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। देर रात तक चले आयोजन में सैंकड़ों भक्त उपस्थित रहें।