सुरत।टेक्सटाइल मार्केट रिंग रोड पर स्थित अशोका टावर मार्केट की तीसरी मंजिल पर साड़ी के गोदाम में आग लग गई।दोपहर में बाजार में लोगो की भारी चहल पहल के बीच आग लगने को घटना से काफी अफरातफरी मच गई। हालाकि दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बेकाबू या ज्यादा फैलने से रोक की।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रिंग रोड सालासर गेट के पास अभिनंदन एसी मार्केट के सामने अशोका टावर नामक मार्केट है। बुधवार दोपहर मार्केट में तीसरी मंजिल पर साड़ी गोदाम के एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगी तब गोदाम बंद था लेकिन अंदर से लगातार धुआं निकलता दिखने पर मौके पर भगदड़ मच गई। हालांकि फायर एक्सटिंगईयूसर आग बुझाने का प्रयास किया साथ जानकारी दिए जाने पर दमकल कर्मियों एक टीम मौके पर पहुंची और बीच दमकल की टीम भी समय पर पहुंच गई और कुछ ही देर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। दमकल कर्मियो ने समय पर घटना स्थल पर पहुंचकर आग को बेकाबू होने से रोकने के साथ साड़ियों का काफी मात्रा में माल जलने से बचा लिया।जबकि काफी कपड़ा जल जाने से नुकसान हुआ है।