IMG-LOGO
Share:

माजीसा के जयकारों से गुंज उठा पुरा बाड़मेर नगर

IMG

जूना किराडू मार्ग भव्य रात्रि जागरण का हुआ आयोजन---रातभर बही भजनों की सरिता

बाड़मेर 14 मई। बाड़मेर नगरी की धन्य धरा पर स्थानीय जूना किराडू मार्ग पर निमार्णाधीन माजीसा धाम प्रांगण में श्री माजीसा मां के शिखरबंध मंदिर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास के चढ़ावे की बोलियों हेतु श्री माता रानी भटियाणी जी चैरिटेबल ट्रस्ट बाड़मेर द्वारा एक शाम श्री माजीसा के नाम भव्य विशाल रात्रि जागरण का आयोजन गढ गिरनार से पधारे यति ब्रह्मदेवजी महाराज के सानिध्य में किया गया। श्री माता रानी भटियाणी जी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सरूपचन्द रणधा व कोषाध्यक्ष सुरेश तेजमालता ने बताया कि गढ गिरनार से पधारे यति ब्रह्मदेवजी महाराज के पावन सानिध्य में एक शाम माजीसा के नाम विशाल रात्रि जागरण का आयोजन शुक्रवार को श्री माता रानी भटियाणी जी चैरिटेबल ट्रस्ट बाड़मेर द्वारा किया गया, जिसमें बाड़मेर में जूना किराडू मार्ग पर बनने वाले माताजी के भव्य शिखर बंद मंदिर हेतु भूमि पूजन व शिलान्यास के चढ़ावे बोले गये। इसमें सुप्रसिद्ध भजन गायिका आशा वैष्णव अहमदाबाद द्वारा माजीसा मां शानदार भजनों से श्रद्वालुओं को रातभर भक्ति में बांधे रखा, इस दौरान जागरण का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर किया गया और सर्वप्रथम गणेश वन्दना, गुरूवन्दना, माता-पिता वन्दना के साथ माजीसा मां के भजनों माध्यम से किया गया। सुप्रसिद्ध संगीत सम्राट अनिल सालेचा मुंबई द्वारा मन्दिर के चढावे बोले गये, जिसमें भूमि पूजन का लाभ अशोककुमार नेमीचन्द संखलेचा परिवार रणधा वाले व मुख्य शिला का लाभ शान्तिदेवी हुक्मीचन्द भंसाली चेलक वाले हाल सूरत द्वारा लिया गया। इस जूना किराडू मार्ग महावीर सर्कल पर बाड़मेर में बनेगा माजीसा मां का ऐतिहासिक धाम। इसी माजीसा धाम प्रांगण में 27 मई को भव्य माजीसा धाम का भूमि पूजन का कार्यक्रम व 11 जून को शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित होगा।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor