सूरत। ओलपाड की अंजनी पार्क में ब्राह्मणी टेक्सटाइल के नाम से लूम्स का कारखाना चलाने वाले वीवर को बमरौली स्थित अंबे जी क्रिएशन के व्यापारी ने कपड़ा दलाल के मार्ग पर माल लेने के बाद 15.44 लाख रुपए की चपत लगाने का मामला सामने आया है।
खटोदरा पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कतारगाम के रीवंडा गार्डन सिटी के निवासी जय सुरेशभाई वासानी ओलपाड की अंजनी पार्क में ब्राह्मणी टेक्सटाइल के नाम से लूम्स कारखाना चलाने के साथ ही साथ कपड़े का कारोबार भी करते हैं। बमरौली रोड स्थित कोमल इंटरनेशनल सर्कल के पास पालिका बाजार की पहली मंजिल पर अंबे जी क्रिएशन फर्म के धारक व्यापारी रविंद्र ने कपड़ा दलाल ललित के मार्फत अप्रैल 2024 में 15.44 लाख का कपड़ा खरीदा था। परंतु कपड़ा खरीदने के बाद निर्धारित समय पर जब पैसा चुकता नहीं किया। जिससे जय भाई ने तगादा शुरू किया तो पेमेंट देने के लिए टालमटोल करके समय गंवाते रहे। उसके बाद आरोपी ने धमकी दिया कि तुम्हें जो करना हो कर लो, हम पेमेंट नहीं करेंगे। अतः जय भाई ने खटोदरा थाने में कपड़ा व्यापारी रविंद्र और दलाल ललित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
00