-रिश्वत लेने वाले संजय पाटिल को भी जमानत
सूरत। टेक्सटाइल मार्केट से गुजरने वाले टैंपो मालिकों महीने का 1 लाख रुपए लेनदेन करने में अहमदाबाद के एसीबी के जाल में फंसे ट्रैफिक पुलिस के जमादार विजय चौधरी और उसके बिचौलिए संजय पाटिल की जमानत सूरत की कोर्ट ने मंजूर कर लिया। आरोपी की तरफ से वकील आरवी मोदी, एसवी मोदी, एसजी यादव और मुकुंद रमाणी उपस्थित थे।
विवरण के अनुसार अहमदाबाद एंटी करप्शन ब्यूरो मैं शिकायत की गई थी कि ट्रैफिक शाखा के रीजियन 2 के एएसआई विजय रमण चौधरी अपने बिचौलिए संजय पाटिल के मार्फत इतना दरवाजा से सहारा दरवाजा तक के क्षेत्र में चलने वाले टेंपो के मालिकों से हर महीने में 1 लाख रुपए की मांग करता है। टेंपो संगठन के प्रमुख ने अहमदाबाद के एंटी करप्शन ब्यूरो में इसकी शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर जमादार विजय चौधरी और संजय दिनकर पाटिल को 1 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार की थी। पुलिस ने दोनों को एक दिन के लिए रिमांड पर लेकर न्यायाधीश हिरासत में भेज दिया था। दोनों आरोपियों ने रिहाई के लिए अपने वकीलों के मार्ग जमानत की अर्जी की थी। कोर्ट ने बचाव पक्ष की दलील को मान्य करते हुए दोनों की जमानत मंजूर कर दिया।
000