-अमरोली पुलिस ने 33 मोबाइल फोन मालिकों को लौटाया
सूरत। तेरा तुझको अर्पण कार्यक्रम के तहत हुआ राजा और अमरोली पुलिस ने चोरी हुए आभूषण तथा 33 मोबाइल के मूल मलिक को वापस किया।
पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत की सूचना से जिन व्यक्तियों के चोरी हुए माल चोरों के पास से कब्जे में किए गए मुद्दा माल को उसके मूल मालिकों को वापस करने की कार्यवाही समय-समय पर पुलिस द्वारा की जाती है। जिसके परिणाम स्वरुप वराछा थाना के पीआई अल्पेश गाबाणी की टीम ने तेरा तुझको अर्पण कार्यक्रम में एक महीना पहले वराछा के जूना मुंबई मार्केट के समीप गुजरात हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले नरेश कोठारी के घर में से 19.50 लाख के जेवर चोरी हो गए थे। इस केस में वराछा पुलिस ने एक आरोपी रमेश हरी लाल जैन को गिरफ्तार कर मुद्दा माल बरामद की थी। कोर्ट कार्रवाई करने के बाद गत रोज पुलिस ने जिसका माल चोरी हुआ था, उस नरेश कोठारी को बुलाकर उनका 20 लख रुपए का सोने चांदी का जेवर वापस कर दिया गया। जबकि एक अन्य केस में अहमदाबाद का सब्जी व्यापारी सूरत में आया था तो उसे समय सरदार मार्केट में जाने के लिए रिक्शा में बैठा था। उसे दौरान रिक्शा में बैठे ठाकुरों ने बैग की चैन खोलकर 1.97 लाख रूपए नकद चोरी कर लिए थे। इस केस में भी पुलिस ने आरोपियों को पड़कर मुद्दा माल कब्जे में की थी। उसे सब्जी व्यापारी राजकुमार दयाणी को भी 1.52 लाख रुपए वापस किया गया। जबकि अमरोली पुलिस के पीआई जगदीपसिंह वनार और उनकी टीम ने अमरोली क्षेत्र में मोबाइल चोरी करने वाली गैंग को गिरफ्तार कर 33 मोबाइल फोन कब्जे में लिया था। अतः इन मोबाइल के मूल मालिकों को भी थाने में बुलाकर वापस कर दिया गया।
000