सूरत।अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन सदैव अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा श्री अग्रसेनजी के समानता एवं समाजवाद के सिद्धांत के अनुरुप सदैव हमारे त्योहार गरीबी बस्तियां में मानाता आ रहा है। इसी कर्म में सूरत महानगर पालिका कमिश्नर एवं अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की सलाहकार श्रीमती शालिनी अग्रवाल का जन्म दिन एवं दीपोत्सव Swz आवास वेसु सूरत में गरीब बच्चों के साथ मिठाई बांटकर मनाया गया। संस्था की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राजेश भारूका राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन एवं अतिथि विशेष पार्षद श्रीमती कैलाश सोलंकी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दीपोत्सव के कार्यक्रम में अखिल भारतीय अग्रवाल के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश भारूका ने सभी को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए,कहा कि दीपोत्सव के इस महापर्व पर सभी को एक दूसरे से मिल जुलकर सौहार्दपूर्ण माहौल में रहना चाहिए।। समारोह बच्चों के साथ संगठन के सदस्यों ने दिवाली मनाई। इस कार्यक्रम में 200 से अधिक बच्चे उपस्थित रहे।इस अवसर पर महिला इकाई की महामंत्री कविता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शैलजा संघवी, उपाध्यक्ष सुशीला अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।