सूरत।अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल पर्वत-पटिया द्वारा आत्मा का विमोचन खुशियों की दीपावली कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सम्मानित मंच द्वारा नमस्कार महामंत्र से किया गया व परवत पाटिया ज्ञानशाला की प्रशिक्षकों द्वारा मंगलाचरण में महावीर अष्टकम का संगान किया गया। अध्यक्ष वक्तव्य में रंजना कोठारी द्वारा कार्यशाला पर समझाते हुए सभी बहनों को आत्मा के ऊपर 2 से 3 मिनट का ध्यान करवाया।मुख्य वक्ता कुसुम बोथरा ने अनासक्त भावना पर भरत चक्रवर्ती की कहानी के द्वारा व आत्मा का विमोचन विषय पर राग द्वेष को मूल कारण बताते हुए इसके साथ चार कषाय क्रोध मान,माया,लोभ को आत्मा से कैसे दूर रखने का प्रयास कर सकते हैं, दोनों विषयों पर संक्षेप में बहुत ही सुंदर तरीके से बहनों को समझाया।उपासिका बहन मधु झाबक द्वारा क्षमा विषय पर क्षमा की मूर्ति भगवान महावीर द्वारा समता भाव से सहन किए गए कष्टों पर संदर प्रस्तुति दी।बहनों को बताया कि क्षमा को अपने जीवन में स्थान देना चाहिए। खुशियों की दीपावली के अंतर्गत बहनों द्वारा दीप जलाकर अंधकार से प्रकाश को प्रज्वलित किया।सभी बहनों को एक बहन को क्षमा प्रदान करे का संकल्प करवाया गया।
इसी कड़ी में रंगोली प्रतियोगिता के संयोजक रंजन बोकड़िया व प्रतीक्षाकोठारी दोनों के निर्णयानुसार स्थानीय स्तर पर प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाली बहनों को पुरस्कार से सम्मानित किया
रंगोली प्रतियोगिता मेंप्रथम विनीता बैद दितीय कोमल सचिन जैन तृतीय पिंकी जी महनोत रहे।प्रोत्साहन पुरस्कार
रवीना मेहता,सुनीता पारख पूजा खटेड़ को मिला।कुल छः बहनों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस पूरी कार्यशाला का संयोजन सुम बैद द्वारा बहुत ही सुंदर व संक्षेप में प्रस्तुत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन मनोज जी गंग द्वारा आचार्य तुलसी को वंदन करते हुए किया।कार्यशाला में लगभग 20 बहनों की उपस्थिति रही।