IMG-LOGO
Share:

महावीर इन्टरनेशनल मॉडल टाउन शाखा शाखा सूरत ने किया नवाचार अपनों के साथ मना रहे दिवाली

IMG

बाड़मेर। विशेष अवसर पर अपनों का साथ मिलना मन को सुकुन देता है। यही हमारी परम्परा रही है इसी का निवार्हन करते हुए प्रवासी बाड़मेर वासियों ने राजकीय अस्पताल में सफाई कर्मीयों एवं स्टाफ के साथ दिवाली की खुशियां को साझा करने का प्रयास किया। महावीर इन्टरनेशनल शाखा मॉडल टाऊन सूरत द्वारा बाड़मेर प्रवासियों की ओर से राजकीय अस्पताल के नर्सिक प्रशिक्षण कैन्द्र में सफाई कर्मीयों एवं राजकीय अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मीयों को मिठाई वितरित करते हुए दिवाली की शुभकामनाएं साझा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वृताअधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि बाड़मेर की अपनायत जग जाहिर है। हम दुनिया के हर कोने में व्यापार एवं नौकरी के लिए जाते है मगर त्यौहारां के दौरान हम जब घर लौटते है तो उस खुशी की व्याख्या करना संभव नही है। उस में भी जब हम अपनों के साथ उनको भी याद करते जो हमारें लिए लगातार सेवा करते है। प्रवासी बाड़मेरवासियों का ये नवाचार सराहनीय है। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम चौधरी ने कहा कि छोटी-छोटी खुशियां इन्सान को बडे दुख दर्द भूला देता है। निःशन्देह ये आयोजन सराहनीय है कि हम उनके साथ खुशीयों को साझा कर रहे है जो हमारे लिए कोराना जैसी महामारी में लडे थे। जैन श्री संघ के अध्यक्ष अमृतलाल जैन ने कहा कि महावीर इन्टरनेशनल सदैव सेवा के कार्यो के लिए आगे रहा है। प्रवासीयों का दायित्व भी बनता है कि वो अपनी मातृभूमि के बाशिन्दों की सेवा करें। जिला कांग्रेस महामंत्री एडवोकेट मुकेश जैन ने कहा कि प्रवासियों को अपनी जन्मभूमि के लिए सेवा कार्य करना जरूरी है। कर्मभूमि पर होने वाली आय का कुछ हिस्सा अगर जन्मभूमि के सेवार्थ खर्च होगा तो निःसन्देंह उन लोगों की सहायता होगी जिसको इसकी आवश्यकता है। इसके साथ सुमेर गौशाला अध्यक्ष किशनलाल वडेरा,गौतमचन्द डुंगरवाल,डॉ हनुमान राम चौधरी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम के अन्त में गवर्निंग काउंसिल मेंबर वीर रमेश बोहरा ने संस्था की ओर से किए जा रहे कार्यो की रूपरेखा रखी। उन्होंने कहा कि जरूरतमन्दों मदद,अनुकम्पा प्रसादी,रक्तदान शिविर,आर्थिक रूप से कमजोर बहनों की शादी करवाने,शिक्षा सहित कई क्षेत्र में संस्था लगातार कई वर्षो से कार्य कर रही है। इस अवसर पर 600 सफाई कर्मीयों एवं स्वाथ्यकर्मीयों को मिठाई के पैकेट बाटे गए।  अंत में अध्यक्ष वीर गणपत भंसाली ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन गणपत भंसाली ने किया। इस अवसर पर वीर रमेश बोहरा,वीर भरत सिंघवी(गुजरात जॉन,सेक्रेट्री),वीर पीयूष हालावाला ,वीर मुकेश भंसाली,वीर रमेश भंसाली,वीर बलवंत भंसाली,वीर राकेश बोहरा,वीर मदन बोथरा,वीर मुकेश बोहरा,वीर मुकेश आर बोहरा ,वीर नितिन बोथरा,वीर रमेश मालू,वीर कपिल मेहता,वीर पवन भंसाली,वीर हनुमान मालू, वीर प्रवीण जैन,वीर कपिल बोहरा, वीर महावीर धारीवाल, वीर महेश लूनिया सहित संस्था के कई सदस्यों ने अपना योगदान दिया!साथ में शहर के मूलचन्द बोहरा,वीरचन्द वडेरा,बाबुलाल संखलेचा,छगनलाल बोथरा सहित कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor