सूरत। पांडेसरा जीआईडीसी स्थित टाइम मिल के सेंटर मशीन में कामदार का गला आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से बिहार के निवासी और इस समय वडोद गांव के बापू नगर में सत्येंद्र रामप्रवेश यादव (44 वर्ष) परिवार के साथ रहते थे। गत रोज दोपहर के समय सत्येंद्र मशीन पर काम कर रहे थे। इस समय उनके गले का कपड़ा मशीन में आ जाने से उनका गला भी मशीन के चपेट में आ गया, जिससे उनकी घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस घटना को लेकर मिलकर अन्य कामगारों में काफी रोष देखने को मिला। जबकि मृतक का परिवार भी घटना स्थल पर पहुंच गया। इसके बाद सेंटर मशीन में चैन कवर नहीं होने के कारण इस तरह का हादसा होने का आरोप परिजनों और कंपनी के कामगारों ने लगाया। कारीगरों और परिजनों ने मृतक के साथ न्याय होने की मांग के साथ विरोध दर्ज किया। घटना के संदर्भ में पांडेसरा पुलिस आगे की जांच कर रही है।
00