सूरत। सारोली की राधारमण मार्केट में आने वाली मांधाता एनएक्स फर्म के व्यापारी से बेगमपुरा की मचमोर एजेंसी के दलाल के मार्फत राजस्थान के दो व्यापारियों ने 58.9 लाख रुपए का माल मंगाने के बाद पेमेंट की बगैर दुकान बंद कर फरार हो गए थे। इस मामले में दर्द कराई गई रिपोर्ट के आधार पर सारोली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सारोली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डिंडोली की महादेव नगर सोसाइटी भाग 4 में रहने वाले दिनेश कुमार नरसिंह भाई पांडे सारोली की राधा रमन टेक्सटाइल मार्केट की दुकान नंबर 5073,74 में मांधाता एनएक्स फर्म के नाम से कपड़े का व्यापार करते हैं। राजस्थान में ज्योति लाइफ स्टाइल फर्म धारक व्यापारी नरेश कुमार सिंह और महालक्ष्मी टैक्सटाइल फर्म के गौरानंद माली ने बेगमपुरा के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास पुरवाई शेरी में मचमोर एजेंसी के दलाल त्रिलोक पुरोहित के मार्फत 58.9 लाख रुपए का कपड़ा माल मंगाया था। परंतु आरोपियों ने पेमेंट चुकता किए बगैर ही दुकान बंद कर फरार हो गए थे। ठगी के शिकार हुए दिनेश पांडे ने इस संदर्भ में सारोली थाने में कपड़ा दलाल और व्यापारी सहित तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। इस मामले की जांच करते हुए सारोली पुलिस ने गत रोज महालक्ष्मी टैक्सटाइल फर्म के व्यापारी गौरानंद उर्फ बाबूलाल उर्फ गोवर्धन कालूराम माली (निवासी प्लॉट नंबर 102 बालाजी नगर सोसाइटी, गुरुनेर, सीतापुर जयपुर राजस्थान) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की है।
00