सूरत। कुंभारिया गांव स्थित श्री कुबेर जी वर्ल्ड टेक्सटाइल मार्केट में स्वास्तिक टेक्सटाइल फर्म के व्यापारी से दलाल के मार्फत कुबेर जी डेक मार्केट में आने वाली महावीर ट्रेडिंग कंपनी के व्यापारी और वहां के कर्ताधर्ताओं द्वारा दुपट्टा और कपड़ा मंगा कर 60.32 लाख रुपए की ठगी किए जाने के मामले में सारोली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार की है।
सारोली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवागांव डिंडोली स्थित त्रिपाठी चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल के पास पटेल नगर में रहने वाले सुनील देवकरण यादव कुंभारिया गांव की कुबेर जी वर्ल्ड टेक्सटाइल मार्केट में स्वास्तिक टेक्सटाइल फर्म में मैनेजर के तौर पर काम करते हैं। सुनीलभाई से दलाल भीमसिंह देवड़ा के मार्फत राजस्थानी कुबेर जी डेक मार्केट की दुकान नंबर 6209 में महावीर ट्रेडिंग फर्म धारक जगदीश नाथूभाई कुमावत और उसके कर्ताधर्ता सैयद आबिद हुसैन ने 11 जनवरी 2023 से 5 अक्टूबर 2023 के दौरान दुपट्टा और विस्कोस कपड़ा उधार में मंगाया था। जबकि थोड़ा-थोड़ा करके कुछ रकम चुकता करने के बाद बाकी के 60.32 लख रुपए चुकता नहीं करके धोखाधड़ी की थी। जिससे सुनील यादव ने दलाल और व्यापारी सहित तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पीएसआई एचएल देसाई ने इस मामले में गत रोज दो आरोपी कपड़ा दलाल भीमसिंह कालूसिंह देवड़ा (निवासी-124 माधव रेजिडेंसी, नियोल रोड पलसाणा, मील वतन देवडो का खेड़ा, मोडवल गोकुंडा उदयपुर राजस्थान) और उसके कर्ताधर्ता आबिद हुसैन बेदार हुसैन रिजवान (निवासी-सुंदरम अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 507, न्यू बॉम्बे मार्केट के पास सहारा दरवाजा मूल निवासी- 542, मुफ्तीगंज थाना ठाकुरगंज लखनऊ उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।
0000