सूरत।माँ शक्ति स्वरूपा अंबा माँ के भक्तिमय और शक्तिमय नवरात्रे और पवित्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर महावीर इंटरनेशनल (मॉडल टाउन) शाखा सूरत द्वारा अड़ाजन विस्तार में संस्था ने जरूरत मंद परिवार को सिलाई मशीन का लाभ साधार्मिक परिवार ने लिया
पूर्व मेयर हेमाली बोघावाला की अनुकरणीय उपस्थिति में यह नेक सेवा कार्य संपन्न हुआ । संस्था के सभी वीर साथी इस नेक कार्य में सहभागी बने।वीर रमेश बोहरा (गवर्निंग काउंसिल मेंबर) वीर पीयूष
हालावाला ,वीर मदन बोथरा , संस्था के अध्यक्ष वीर गणपत भंसाली इत्यादि सभी वीर साथियों ने लाभार्थी परिवार के साथ मिलकर जरूरतमंद परिवार को सिलाई मशीन भेंट की । संस्था के अध्यक्ष वीर गणपत भंसाली ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल (मॉडल टाउन) शाखा सूरत निरंतर सेवा के कार्य करती आ रही है।मॉडल टाउन विस्तार में यह संस्था समाज सेवा जीव दया ,मानव सेवा के कार्य करके समाज के प्रति अपना दायित्व निभा रही है। सेवा की कड़ी में संस्था द्वारा जरूरतमंद परिवार को सिलाई मशीन वितरण माँ दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया । हमारी संस्था ऐसे सेवा कार्य करने के लिए हमेशा कटिबद्ध है ।