IMG-LOGO
Share:

वीवर के साथ 15.38लाख की ठगी,दो व्यापारी व दलाल गिरफ्तार

IMG

सूरत।सारोली स्थित कुबेरजी मार्केट में कनक क्रिएशन और अरिहंत सिल्क फार्म के दो व्यापारियों ने कपड़ा दलाल के मार्फत सचिन जीआईडीसी क्षेत्र के मानव सरोवर सिल्क मिल फर्म के मालिक अडाजन निवासी वीवर के पास से 15.38लाख रुपये का ग्रे कपड़ा खरीदा था।बाद में खरीदी किया ग्रे कपड़ा सस्ता भाव मे अन्य बेचकर पेमेंट नही चुकाया व पलायन कर गए।इस मामले में सारोली पुलीस ने दोनो व्यापारी व दलाल के खिलाफ के खिलाफ मामला दर्ज कर तीनो को गिरफ्तार किया है।
सारोली पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार अडाजन मधुवन सर्कल के पास केपिटल स्टेट्स में रहने वाले धर्मेंद्र भाई,चुनीलाल गोड़लिया सचिन जीआईडीसी में मान सरोवर सिल्क मिल्स के नाम से लूम्स खाते में ग्रे उत्पादन करते है।सारोली स्थित श्री कुबेर वर्ल्ड मार्केट की दुकान न.1036 में कनक क्रिएशन फर्म के व्यापारी विनोद भाई तथा दुकान न 1076 में अरिहंत सिल्क फर्म  के व्यापारी महावीर मेहता द्वारा दलाल हनुमान राम चौधरी के मार्फ़त दिनांक 27.07.2024से 02.09.2024के दौरान कुल 15,38,082 रुपये का ग्रे कपड़ा खरीदा था। पेमेंट की तय सीमा में पेमेंट नही चुकाया व ग्रे कपड़ा अन्य व्यापारी को सस्ते में बेच कर पलायन कर दिया।इस मामले में सारोली पुलिस में की शिकायत के आधार पर सारोली पुलिस ने धर्मेंद्र गोड़लिया के खिलाफ़ मामला दर्ज की थी।
इस संदर्भ में पीएसआई एच.एल.देसाई द्वारा कनक क्रिएशन फर्म के व्यापारी विनोदकुमार बाबूलाल जैन निवासी स्वामीनारायण नगर -2 रेणुका भवन के पास वराछा सूरत, मूल वतन गांव पदराडा थाना सायरा त.गोगुन्दा जिला उदयपुर(राज.)तथा अरिहंत सिल्क के व्यापारी महावीर संतलाल मेहता निवासी रेशमा रो हाउस पूणा पाटिया मूल गांव खेमाना त.रायपुर जिला भीलवाड़ा(राज.)और कपड़ा दलाल हनुमानराम गंगाराम चौधरी निवासी स्वास्तिक रेसीडेंसी सारोली सूरत,मूल ओरडा हाउसिंग बोर्ड पाली(राज.)सहित तीनो को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू की है।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor