सूरत।शहर के रिंग रोड क्षेत्र के सूरत टेक्सटाईल मार्केट (एसटीएम) के अध्यक्ष हरबंसलाल अरोड़ा ने सोमवार को आखिर अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।
कपड़ा बाजार के प्रतिष्टित व्यक्ति औऱ नामसीन व्यापारी के नाम से प्रसिद्ध अरोड़ा पिछले सवा तीन साल से सूरत टेक्सटाईल मार्केट में अध्यक्ष के रूप अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।सूत्रों से जानकारी मिली है कि हाल में एसटीएम मार्केट में चल रहे विवाद के उपरांत नरेन्द्र साबू को सस्ते में दुकाने दे देने की घटना के कारण अपना इस्तीफा दिया है।परंतु अरोड़ा ने अपने खराब स्वास्थ्य के कारण इस्तीफा देने का बताया है।अरोड़ा के इस्तीफा देने के बाद राजेन्द्रकुमार ओरडिया को नियुक्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसटीएम मार्केट पिछले कई वर्षों से लीज नवीनीकरण करवाने और सदस्यों के पास से लीज की राशि को लेकर विवाद में है।कुछ समय पहले राशि जमा नही करने वाले सदस्यों की दुकान सील करने, जबरस्ती साधारण सभा मे नही आने देने आदि अनेक विवाद हुवे थे।इसके बावजूद थोड़ा समय पहले एसटीएम मार्केट को वर्षो से लाखो रूपये की कमाई करा रही दुकानों को मार्केट के सदस्य नरेन्द्र साबू को हाल की कीमत से बहुत कम कीमत में बेच दी।जिसकी मार्केट के कई सदस्यों ने समग्र मामले को लेकर रजिस्टार कचेरी में शिकायत की थी।
इसके प्रशासनिक विंग पर भी कई भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। इस बीच, वर्तमान एसटीएम अध्यक्ष हरबंसलाल अरोड़ा ने खराब स्वास्थ्य के कारण इस्तीफा दे दिया है। इसे एसटीएम के बोर्ड ने स्वीकार कर लिया और राजेंद्र कुमार ओरडिया को नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नये अध्यक्ष का अभिनंदन बोर्ड सदस्य कमलविजय तुलस्यान ने किया था।