कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने एयरपोर्ट डायरेक्टर को ज्ञापन सौंपा
सुरत।टेक्सटाईल एवं डायमंड सिटी सुरत में लाखों की संख्या में प्रवासी उत्तर भारतीय निवास करते है।प्रवासियों के वतन आने जाने के लिए कांग्रेस के शहर अध्यक्ष धनसुख राजपुत के निर्देशन में गुजरात प्रदेश प्रोटोकॉल सेकेरेट्री अशोक कोठारी शिवासिंह राजपूत आदि नेताओ ने सुरत से वाराणसी के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने हेतु एयरपोर्ट डायरेक्टर वीरेंद्र सोलंकी को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया गया बड़ी संख्या में वाराणसी व आसपास के जिलों के प्रवासी निवास करते है।सुरत समेत नवसारी,वलसाड भरूच अंकलेश्वर बारडोली आदि के लिए मुख्य सुरत एयरपोर्ट है।विमान सेवा न होने से अन्य साधनों से वतन जाना पड़ता है।कांग्रेस नेताओ ने एयरपोर्ट डायरेक्टर को ज्ञापन देकर सुरत से वाराणसी की विमान सेवा की मांग की।प्रतिनिधमंडल ने हाल में एयरपोर्ट पर ऑटो रिक्शा की समस्याओं का ज्ञापन दिया।सोलंकी ने बताया कि ऑटो रिक्शा का आवेदन एयरपोर्ट ऑथोरिटी को आगे भेजा गया है।कुछ दिन पूर्व केंद्रीय ऑफिसर्स ग्रुप सुरत को सुरत एयरपोर्ट पर हुई मीटिंग में ऑटो रिक्शा का मुद्दा रखा गया था। ऑथोरिटी ने इस मुद्दे को संज्ञान में लेकर जल्दी निवारण करने का बताया।
एयर इंडिया के अधिकारी एवं एयरपोर्ट ड्यूटी मैनेजर को सुरत से वाराणसी की सीधी विमान सेवा शुरू करने का आवेदन दिया गया।