पालघर! महातपस्वी अचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्या साध्वी श्री पीयूष प्रभा जी ठाणा 4 के सान्निध्य में मंगलवार 23 सितंबर 2024 को सुबह तेरापंथ भवन पालघर में पर्युषण पर्व का तीसरा दिन अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित एवं पालघर तेयुप के तत्वावधान में अभिनव सामायिक दिवस के रूप में उत्साह पूर्वक मनाया गया।
साध्वी श्री जी द्वारा त्रिपदी वंदना के साथ अभिनव सामायिक की शुरुआत कर विविध प्रयोग करवाए।
साध्वी श्री डॉ पीयूष प्रभाजी ने पंच परमेष्ठी की व्याख्या करते हुए भगवान महावीर के 27 भवो का रोचक वर्णन किया।मंगलाचरण तेयुप सदस्यों द्वारा किया गया।
स्वागत भाषण तेयुप अध्यक्ष भावेश सिसोदिया ने किया।
मुंबई सभा अध्यक्ष मानक धींग, आंचलिक प्रभारी और मुंबई सभा मंत्री दिनेश सुतरिया, उपाध्यक्ष प्यारचंद मेहता, दलपत बाबेल, के. एल.परमार, महासभा कार्य. सदस्य, पालघर सभा प्रभारी दिलीप राठोड़, परामर्शक नरेश जी राठोड़ की विशेष उपस्थिति रही।
इनका स्वागत सभा अध्यक्ष चतुर तलेसरा ने किया,सभा मंत्री दिनेश राठोड ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। आभार ज्ञापन देविलाल सिंघवी ने किया। कार्यक्रम सफल बनाने संयोजक चंदन बाफना, पंकज सिंघवी, आयुष परमार, गौरव तलेसरा सक्रिय रहे।