आरोपियों ने कपड़ा खरीदकर कपड़ा व्यापारियों को लगाया था चूना
सूरत । सूरत के कपड़ा व्यापारियों के साथ लाखों रूपये की ठगी करने वाले दो जालसाजों को ईको सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने व्यापारियों से कपड़ा लेकर बेच दिया था और ठगी की थी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ ईको सेल की टीम ने अहमदाबाद से आरोपियों में किरीट नारान चुडासमा (निवासी-श्रीवेद रेजीडेंसी, निकोल, अहमदाबाद) और मुरलीधर परसराम जगवानी (निवासी-गंगोत्री बंगले के सामने, अहमदाबाद) को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी अहमदाबाद में कपड़े का व्यापार करते थे। दलालों के माध्यम से उधारी पर सूरत के व्यापारियों से कपड़े मंगवाते थे। शुरुआत में दोनों व्यापारी दलाल और व्यापारी का विश्वास जीतने के लिए वादे के मुताबिक पेमेंट चुका देते थे। इतना ही नहीं आरोपियों ने अपना नाम और पता भी गलत बताया और दलाल से उधार में कपड़ा मंगवाया। इस प्रकार शहर के 12 व्यापारियों से 89 लाख का कपड़ा लेकर बेचने के बाद अपनी दुकान बंद कर दोनों फरार हो गए थे। अब तक दोनों आरोपी 2 करोड़ से अधिक का कपड़ा माल बेच चुके हैं। इसके अलावा आरोपी मुरलीधर के खिलाफ राजस्थान में चेक रिटर्न के दो मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू की है।