नाकोड़ाजी तीर्थ पर शानदार समारोह में 20 सितंबर को होगा तीनों महानुभावों का सम्मान
राष्ट्रसंत चंद्रानन सागर सूरीश्वर महाराज ने की अवॉर्ड की घोषणा
राष्ट्रीय स्तर पर प्रदान किये जाने वाले ‘दर्शन सागर अवॉर्ड -2024’ के लिए इस बार जाने माने उद्योगपति भंसाली इंजीनियरिंग एंड पॉलिमर्स लिमिटेड के बाबूलाल भंसाली, रिद्धि सिद्धि ग्लूको बायोल्स लिमिटेड के गणपत राज चौधरी एवं धर्म प्रेमी अमृत भाई पुनमिया के नाम की घोषणा की गई है। राष्ट्रसंत आचार्य चन्द्रानन सागर सूरीश्वरजी महाराज ने ‘दर्शन सागर अवॉर्ड - 2024’ के लिए इन तीनों महानुभावों केनाम का ऐलान राजस्थान में नाकोड़ाजी तीर्थ पर किया। दर्शन सागर अवॉर्ड समिति के प्रवीण शाह एवं निरंजन परिहार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 20 सितंबर 2024 को सुबह 11बजे नाकोड़ाजी तीर्थ में देश के विभिन्न स्थानों से आए समाजसेवियों, उद्योगपतियों व धर्म प्रेमियों की उपस्थिति में भंसाली, चौधरी और पुनमिया को ‘दर्शन सागर अवॉर्ड - 2024’ से नवाजा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा, जीवदया, धार्मिक कार्यों सहित विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण काम करने वाले देश के तीन प्रमुख लोगों को राष्ट्रीय स्तर पर ‘दर्शन सागर अवॉर्ड’ प्रति वर्ष प्रदान किया जाता है। राष्ट्रसंत आचार्य चंद्रानन सागर सूरीश्वरजी महाराज की अध्यक्षता में विभिन्न प्रमुख संस्थानों के ट्रस्टियों, समाजसेवियों, चिंतकों एवं बुद्धिजीवियों की समिति द्वारा ‘दर्शन सागर अवॉर्ड –2024’ हेतु नाम का चयन किया जाता है। इस बार राष्ट्रसंत चन्द्रानन सागर श्री नाकोड़ाजी तीर्थ में चातुर्मास पर विराजमान है। 20 सितंबर, 2024(शुक्रवार) वहां पर एक विशाल समारोह में यह अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा।
गच्छाधिपति दर्शन सागर सूरीश्वरजी महाराज की पुण्यतिथि पर इस समारोह में देश के कई जाने - माने लोग भी इस सम्मान समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बाबूलाल भंसाली, गणपतराज चौधरी और अमृत पुनमिया को साफा, माला व शॉल पहनाकर श्रीफल भेंट करके स्मृति चिन्ह प्रदान करके उनका नागरिक अभिनंदन करने के साथ ‘दर्शनसागर अवॉर्ड - 2024’ प्रदान किया जाएगा। ‘दर्शन सागर अवॉर्ड - 2024’ से सम्मानित होने वाले समाजसेवियों के बारे में जानकारी देते हुए समिति के प्रवीण शाह एवं निरंजन परिहार ने बताया कि बाबूलाल भंसाली देश के प्रमुख उद्योगपति होने के साथ समाजसेवी भी हैं। जैन धर्म की विभिन्न धाराओं को एक सूत्र में पिरोने के प्रयत्नों में हाड़ेचा निवासी बाबूलाल भंसाली का महत्वपूर्ण योगदान है। वे लंबे समय से ‘एक तिथि - दो तिथि’ विवाद के समाधान हेतु प्रयत्नशील हैं एवं इस हेतु अब तक 275 से भी ज्यादा आचार्यों से मिलकर एकता का आग्रह कर चुके हैं। समाज व धर्म को कार्यों में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसी तरह रिद्धि सिद्धि ग्लूको बायोल्स लिमिटेड अहमदाबाद के गणपत राज चौधरी का भी सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक व विभिन्न क्षेत्रों में काफी बड़ा योगदान रहा है। वे जीतो, जेएटीएफ, श्रमण आरोग्यम सहित विभिन्न संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। नाकोड़ाजी तीर्थ में भी वे सक्रिय रहे हैं तथा अहमदाबाद में गुजरात चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, राजस्थान सेवा समिति एवं राजस्थान हॉस्पिटल आदि से भी वे जुड़े हुए हैं। दर्शन सागर अवॉर्ड के लिए नामित तीसरे व्यक्ति गुंदोज(पाली) निवासी अमृतभाई पुनमिया देश भर में धर्म प्रेमी के नाम से जाने जाते हैं। उन्होंने अब तक देश भर में विभिन्न जैन मंदिरों में भगवान की करीब 24 हजार से ज्यादा प्रतिमाओं की अंग रचना की है, तथा पिछले 44 साल से लगातार बिना किसी स्वार्थ भावना के वे यह सेवा कार्य कर रहे हैं। इस सेवा के लिए अब तक उन्हें जो 787 गोल्डन चेन सम्मान स्वरूप मिली, उनको भी जीवदया में देनेवाले दानदाता के रूप में वे जाने जाते हैं।
समाजसेवी बाबूलाल भंसाली एवं गणपत राज चौधरी तता धर्म प्रेमी अमृत भाई पुनमिया को यह प्रतिष्ठित सम्मान विख्यात जैन संत गच्छाधिपति दर्शन सागर सूरीश्वर महाराज की 31वीं पुण्यतिथि पर दिया जा रहा है। राष्ट्रसंत चन्द्रानन सागर महाराज ने तीनों अभिनंदन मूर्तियों के नाम की घोषणा के साथ ही समाज सेवा, शिक्षा, धर्म व संस्कृति के कार्यों को लगातार आगे बढ़ाने में जुटे रहने का आशीर्वाद दिया है। नाकोड़ाजी तीर्थ पर 20 सितंबर को होनेवाले इस भव्य कार्यक्रम में महाराष्ट्र सहित तमिलनाडु,कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित देश के कई अन्य प्रांतों व विभिन्न शहरों से उद्योग, व्यापार जगत के कई प्रमुख लोगों सहित करीब दो हजार से भी ज्यादा प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहेंगे।