सुरत।दिनांक 01-09-2024 को श्री राजस्थान विश्वकर्मा मण्डल (सुथार समाज)सूरत के भटार स्थित सत्संग भवन में भजन संध्या का आयोजन श्री विश्वकर्मा जागरण समिति द्वारा किया गया,जिसमें संत श्री भजनानंद जी महाराज (डीडवाना) और संत केवल दास जी का आगमन हुआ। सन्त श्री ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है। समय रहते हमे समाज और राष्ट्र के प्रति कुछ नेक कार्य करने है। जीवन को नशे और अन्य दुराचार में व्यर्थ नहीं खोना है। पूरी रात्रि भजनों का आनंद बरसा।
कार्यक्रम में अध्यक्ष सत्यनारायण, मोहन,छगन,कमलेश, दिनेश,हिमेश,मुन्नाराम,हरीराम,प्रेमाराम बाबुलाल,करण,माणक लाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का मंच संचालन श्रवण धामु ने किया।