शहर शालाकीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन आर्य समाज मंदिर कुश्ती अखाड़ा में किया गया।जिसमें अलग अलग पाठशालाओं के अलग अलग ग्रुप में 125 पहलवानों ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता में कुश्ती एसोसिएशन के प्रमुख रोहित शर्मा ,एडवोकेट दीपक गोण्डलिया,कुश्ती एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष हेमंत भाई भट्ट,कोच प्रभाकर निकम,हितार्थ भाई व्यास,प्रशांत सोलंकी,आउट रेफरी धर्म राज रावल उपस्थित रहे।