सूरत।रिंग रोड स्थित रीजेंट टेक्सटाईल मार्केट के व्यापारी से 16.38लाख रुपये का कुर्ता पाजामा कपड़ा उधार खरीदी कर दिल्ली के दलाल और सन्नी क्रिएशन के मालिक दर्शन अग्रवाल ने पेमेन्ट न चुकाकर धोखाधड़ी किये जाने का मामला सलाबतपुरा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।दलाल और व्यापारी फरार हो गए है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार अल्थान शालिग्राम हाइट में रहने वाले बजरंग मुल्तानचंद डागा रिंग रोड सलाबतपुरा विस्तार स्थित रीजेंट मार्केट में कुर्ता पाजामा का व्यापार करते है। नेताजी गली,गांधीनगर दिल्ली के दलाल अमित अग्रवाल के मार्फत वर्ष 2021 में दुकान पर आकर बताया कि वो सुरत के कई व्यपारियो से दिल्ली के व्यापारियों को कपड़ा भेजता हूं। जिनका समय पर पेमेंट आ जाता है।उसके बाद दलाल अमित अग्रवाल व्यापारी अमित अग्रवाल को दुकान पर लेकर आया।उन्होंने बजरंग डागा बताया कि दर्शन अग्रवाल दिल्ली में सन्नी क्रिएशन के नाम से कुर्ता पाजामा के बड़े व्यापारी है।भरोसा होने पर बजरंग डागा ने दिनांक 03.03.2023से 25.06.2023को दौरान 25.80लाख रुपये का कपड़ा उधार भेजा था।बजरंग डागा द्वारा उघरानी के दौरान 9.42लाख रुपये का पेमेंट टुकड़े टुकड़े में चुकाया था।बाकी रहा 16.38लाख रुपये का पेमेंट नही चुकाकर धोखाधड़ी की।बजरंग डागा ने दलाल और व्यापारी के खिलाफ सलाबतपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी।शिकायत के आधार पर पुलिस ने दलाल अमित अग्रवाल और व्यापारी दर्शन अग्रवाल के खिलाफ धोखधड़ी का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।