जोधपुर केमिस्ट एलायंस ने
जोधपुर।जोधपुर केमिस्ट एलायंस के अध्यक्ष अरुण धारीवाल एवं सचिव हरीश सोलंकी के समेत कार्यकारणी सदस्यों के साथ जोधपुर नारकोटिक ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक श्री घनश्याम सोनी से शिष्टाचार भेंट की।
वार्तालाप के दौरान नशे व नशीली दवाईयो के समाज पर पड़ रहे दुष्प्रभाव पर चर्चा हुई। इस संदर्भ में जोधपुर केमिस्ट अलायन्स के सचिव हरीश सोलंकी ने बताया कि केमिस्ट एलायंस समय समय पर अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित करेंगी।नारकोटिक ब्यूरो को ग़लत गतिविधियाँ करने वाले व्यक्तियों के बारे में सूचना प्रदान करेगी। ऑनलाइन फार्मेसी के द्वारा नारकोटिक दवाइयों के हो रहे दुरुपयोग के बारे में और ऑनलाइन फार्मेसी द्वारा नारकोटिक दवाइयों व अन्य दवाइयों की सप्लाई पर रोक लगाने हेतु अवगत करवाया । वार्ता के दौरान नारकोटिक ब्यूरो निदेशक श्री घनश्याम सोनी ने बच्चो,विधार्थियो में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति, नशीली दवाइयों का सेवन करने से होने वाले दुष्प्रभाव व इसके रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने के लिए कहा।
मीटिंग में जोधपुर केमिस्ट एलायंस के अध्यक्ष अरुण धारीवाल,सचिव हरीश सोलंकी ,कोषाध्यक्ष मुकेश खत्री कार्यकारणी सदस्य दीपक सेठिया,कैलाश जैन,सुकर्म यादव,दिनेश नाथ व विपिन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।