सुरत। बिजनेस क्लास से लेकर आम आदमी के लिए आरबीआई ने नई घोषणा की है।आरबीआई की ओर से कहा गया है कि अब चेक क्लियर होने में 2 दिन नहीं सिर्फ कुछ ही घंटों का समय लगेगा।
चेक क्लियरेंस को लेकर आरबीआई ने एक बड़ा ऐलान किया है।आरबीआई के इस कदम से बिजनेस क्लास से लेकर आम लोगों को फायदा होने वाला है। रिजर्व बैंक की एमपीसी बैठक में गवर्नर शक्तिकांत दास ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अब से चेक क्लियर होने में केवल कुछ ही घंटों का समय लगेगा और आपके खाते में पैसा ट्रांसफर हो जाएगा।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के इस ऐलान से बड़े से बड़े व्यापारी से लेकर बैंकों, संस्थानों,शिक्षा और वित्तीय जगत से जुड़े लोगों और आम आदमी को भी फायदा होने वाला है। इस घोषणा के बाद से बैंक में चेक पेश करने के कुछ घंटों के भीतर ही आपका चेक पास कर दिया जाएगा।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 'इसका फायदा चेक देने वालों और पैसा पाने वालों यानी चेक पेयर और चेक बॉरोअर दोनों को मिलेगा और पूरा प्रोसेस तेज होने से बैंकिंग पर भी पॉजिटिव असर आएगा' बता दें कि पहले चेक क्लियरेंस की प्रकिया में करीब दो दिन का समय लगता था।
आरबीआई के अनुसार, 'नई व्यवस्था में चेक को स्कैन किया जाएगा और कुछ घंटों में चेक क्लियरेन्स किया जाएगा।इससे चेक का समाशोधन कुछ घंटे में हो जाएगा जबकि अभी दो दिन तक का समय लगता है।आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जल्दी ही जारी किए जाएंगे।