स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर
सुरत।आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान लोगों में राष्ट्रीय ध्वज और देश के प्रति गौरव की भावना दर्शाने के उद्देश्य से 10 से 13 अगस्त तक हर घर तिरंगा के तहत राज्य भर में तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी। सूरत में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की उपस्थिति में हर घर तिरंगा अभियान के तहत रविवार 11 अगस्त को शाम 6 बजे वाई जंक्शन से लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम तक दो किलोमीटर की भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। दो किमी. मार्ग पर करीब 10 मंच बनाए जाएंगे, जिनमें संगीत के साथ कलाकारों द्वारा देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
वाई जंक्शन से शुरू होने वाली तिरंगायात्रा में सबसे पहले स्केटर्स, साइकिल चालक, पुलिस
बैंड,शैक्षणिक संस्थानों के बैंड और ब्लॉक वाइज एसोसिएशन के प्रतिनिधि, कॉलेजों और स्कूलों के छात्र, सामाजिक और स्वयंसेवी संगठन,योग बोर्ड के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इसके अलावा भारत भारतीय संस्थान के तहत भारत के 15 राज्यों के सूरत में रहने वाले नागरिक अपनी पारंपरिक वेशभूषा पहनकर एक भारत, श्रेष्ठ भारत के आदर्श वाक्य को साकार करने के लिए तिरंगयात्रा में भाग लेंगे। हॉल में जिला कलेक्टर डॉ. सौरभ पारधी, पुलिस आयुक्त अनुपमसिंह गहलौत, मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल सहित स्कूल-कॉलेज, विश्वविद्यालय, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारी,विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि, स्केटिंग साइकिल चालक संघ, जीआईडीसी के अध्यक्षों की उपस्थिति में जिला कलक्टर कार्यालय में तिरंगा यात्रा उत्सव के आयोजन हेतु जिले के विभिन्न विभागों के साथ बैठक की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने स्कूल-कॉलेज संचालकों,उद्योगों,साइकिलिंग-स्केटिंग एसोसिएशनों के अध्यक्षों से बड़ी संख्या में तिरंगा यात्रा में शामिल होने की अपील की। इस बैठक में जिला विकास अधिकारी शिवानी गोयल,मनपा उपायुक्त राजेंद्र पटेल, सचिन- पांडेसरा जीआईडीसी, पीपी सवानी, एसडी जैन हाई स्कूल,भगवान महावीर यूनिवर्सिटी, सूरत डायमंड एसोसिएशन के प्रतिनिधि, क्रेडाई, फोगवा सहित विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।