चेन्नई।अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा ने किया एटीडीसी पुलल, चेन्नई का अवलोकन किया।आचार्य श्री तुलसी डायग्नोस्टिक सेन्टर (एटीडीसी) के डॉक्टर,नर्सिंग स्टाफ एवं अन्यों को दीपावली की बधाई देते हुए गतिविधियों की जानकारी ली। एटीडीसी प्रभारी,डॉक्टर,स्टाफ से चर्चा के साथ एटीडीसी को और ऊँचाई देने के लिए हिदायतें दी।
तेयुप अध्यक्ष दिलीप गेलड़ा ने किया राष्ट्रीय अध्यक्ष का एटीडीसी में स्वागत किया।
इस अवसर पर अभातेयुप राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य और तेयुप मंत्री कोमल डागा के साथ उपाध्यक्ष सुधीर संचेती,एटीडीसी संयोजक प्रदीप सुराणा,सहसंयोजक अमित बोहरा, जैन संस्कारक स्वरूप चन्द दाँती,रोशन बोथरा उपस्थित रहे।