सूरतपांडेसरा स्थित लक्ष्मीपति मिल में मिल के स्टाफ और उनके परिवार के सदस्यों के साथ दिवाली स्नेह मिलन उत्सव मनाया गया । लक्ष्मीपति मिल के डायरेक्टर संजय सरावगी ने बताया कि पिछले कई सालों से यह परंपरा चलती आ रही है और आज का दिन इन सभी को समर्पित है । इस मौके पर मिल परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया । आयोजन में क़रीबन चार हज़ार लोगों को खाना खिलाया । सभी स्टाफ को मिठाई का वितरण एवं उनके बच्चों को चॉकलेट का बॉक्स दिया गया । इस मौके पर विधायक संगीता पाटिल भी उपस्थित रही । सभी में एक दूसरे को दिवाली की शुभकामना दी । लक्ष्मीपति परिवार द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया ।