आढतिया कपड़ा एसोसियेशन सूरत की व्यापार हित में आवश्यक बैठक एसोसियेशन के बोर्ड रूम में AKASH के बोर्ड मेंबर ओर ट्रेडर्स साथ संपन्न हुई।बैठक में किसी व्यापारी में किसी भी एजेंट या आढतिया के मार्फत पेमेंट बकाया है उसके बावजूद व्यापारी एजेंट बदल कर व्यापार करने का प्रयास करता है तो उस व्यापार को कोई सप्लायर उधार कपड़ा नहीं देगा और न कोई अन्य एजेंट आढतिया काम कर सकेगा जब तक व्यापारी का प्रथम एजेंट आढतिया का हिसाब चुकता कर NOC नही लेगा।इस निर्णय की सर्व समिति से सहमति बनी।प्रथम एजेंट आढतिया का पेमेंट चुकाने के बाद ही एजेंट आढतिया बदल सकेगा।
बैठक में सूरत के व्यापार को सुधारने के लिए अच्छा वातावरण तैयार करने और व्यापार में दोनो का मन बढ़ने का अब समय आ गया है।
वर्तमान माहौल में आढतिया कपड़ा एसोसियेशन ने अपील की है कि सभी मिलकर मजबूती से आगे बढ़ेंगे तब ही हम व्यापार को सुधार कर अच्छे भविष्य की कल्पना कर सकते हैं।सूरत के विविध मार्केट के सप्लायरों ने आज आढतिया कपड़ा एसोसियेशन सूरत के बोर्ड रूम में हुई बैठक में निर्णय लिया कि सप्लायर ने किसी व्यापारी से जिस आढतिया या एजेंट के मार्फत व्यापार प्रारंभ किया है।भविष्य में उसी एजेंट आढतिया से व्यापार करने में विश्वास रखे। एक व्यापारी को सप्लायर से जोड़ने का काम एजेंट और आढतिया करते है।उस व्यापारी को अन्य एजेंट और आढतिया के मार्फत प्रथम एजेंट की NOC के बिना व्यापार करने का काम नहीं हो।
व्यापार सुधार की समस्या के निवारण के लिए आढतिया कपड़ा एसोसियेशन सूरत सजग भूमिका का निर्वहन करेगा।
SGTTA के महामंत्री सचिन अग्रवाल(कलाश्री साड़ी) ने कहा कि साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन ने रिफरेंस एप बनाई है जिसमे व्यापारी के व्यवहार पर रेटिंग से रेफरेंस देखकर व्यापार करना आसान होगा।इस रिफरेंस एप से समस्या और स्वस्थ व्यापार के लिए काफी हद तक मदद मिलेगी।
मिलेनियम मार्केट के कमलेश जैन ने रजिस्टर्ड एजेंट और आढ़तियों से व्यापार करने पर जोर दिया।
महेश पाटोदिया ने सप्लायर से कहा कि पुराने एजेंट के मार्फत व्यापारी में पेमेंट बकाया है।उस व्यापारी को नए एजेंट के मार्फत कपड़ा नहीं जाना चाहिए।जब तक पुराना पेमेंट क्लियर न हो।
SGTTA के प्रमुख सुनील जैन (इंडियन वूमेन) ने आकाश की इस पहल को अच्छा बताया और आश्वासन दिया कि हम सब आपके साथ हैं।
मिलेनियम 2 के संजय भाई (शुभ मिलन साड़ी )ने कहा कि खरीदार और एजेंट की केवाईसी लिए बगैर माल नहीं देना चाहिए।
राजेंद्र भाई ( RJ टैक्सटाइल) मिलेनियम 2 ने सुझाव दिया कि व्यापारी की लिमिट बनाकर काम करना चाहिए।
आशीर्वाद मार्केट के अशोक बजारी का कहना था कि आढतिया और एजेंट को एक नजर से देखना चाहिए।
महाराजा टेक्सटाइल ने अपनी आपबीती बताते हुए बताया विक्रेता और एजेंट लूप होल का फायदा उठाते हैं जिससे बाकी बहुत बढ़ जाती है।
घनश्याम बंसल ने बहुत अच्छी बात कही एक व्यापारी आज कई एजेंट से काम करता है किसी भी एक एजेंट का अगर वह पैसा नहीं चूकाता है तो सभी एजेंट को उसका सहयोग कर पैसा दिलाना चाहिए और जब तक कपड़ा नहीं भेजना चाहिए जब तक की उसका हिसाब ना हो
प्रदीप केजरीवाल (MPFab )ने जोर दिया की कोई ऐसा फार्मूला बनाना चाहिए जिससे एजेंट और ट्रेडर्स दोनों की रकम सुरक्षित रहे मिलेनियम मार्केट से सलोनी साड़ी के शशि अग्रवाल, एम,माखनिया सिंथेटिक से प्रेम अग्रवाल शायराना से प्रकाश ने भी अच्छा और स्वस्थ व्यापार पर जोर दिया अब समय आ गया है कि हमें आंख खुली रखकर व्यापार करना है
खंडेलवाल टेक्सटाइल से दिनेश खंडेलवाल ने कहा कि हम अभी नहीं सुधरे तो फिर सूरत को संभालना मुश्किल होगा
अंत में सबकी राय जानकर हम सब इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि अब व्यापारी और एजेंट आढती सब जाग गए हैं और सब की राय से यह भी विचार बना कुछ ऐसी नियमावली बने जो सूरत के व्यापार के फिर से अच्छे दिन आवे।अंत में एक बात स्पष्ट रूप से उभर कर आई कि अगर किसी को कपड़े का व्यापार करना है तो सूरत के बिना उसका काम नहीं चलता फिर भी सूरत की ऐसी स्थिति बनी है क्यों?
सभी की राय से आढ़तीया कपड़ा एसोसिएशन सूरत(AKAS) एक नियमावली बनाकर आढती और एजेंटों को संस्था से जोड़ने का और सूरत के व्यापार को सुरक्षित बनाने का सब मिलकर प्रयास करेंगे।