IMG-LOGO
Share:

IIT एवं VNSGU ने सेवा कार्य हेतु MoU कर हाथ मिलाये!

IMG

सूरत।नवरात्रि के पवित्र त्योहार के शुभ अवसर पर समाज के आखरी छोर के लोगों के लिए सेवा कार्य का विस्तार करने हेतु आइडियल इमेज ट्रस्ट और वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय, सूरत के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू का उद्देश्य समाज के समग्र विकास के लिए वंचित वर्ग के लिये कल्याण कार्य करना तथा सेवा कार्यों के माध्यम से वंचित वर्ग को समान अवसर प्रदान करना जिस माध्यम से उन्हें अन्य विकसित वर्गों के बराबर बनाने का प्रयास करना है।
आइडियल इमेज ट्रस्ट और वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय,सूरत के बीच हुए एमओयू के तहत वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय के क्षेत्र में जनजातीय विस्तार में जन,जल,जंगल,जमीन,जानवर का रख रखाव और विकास प्रभावी ढंग से किया जाएगा। दक्षिण गुजरात के आंतरिक क्षेत्रों में युवाओं और महिलाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना, आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा और आर्थिक विकास के लिए उपयोगी कार्य जो उन क्षेत्रों के संशोधन, अध्ययन और सूचनात्मक टिप्पणियों के आधार पर किए जाएंगे। यह कार्य महात्मा गांधी ग्राम विकास विभाग के मार्गदर्शन एवं सहयोग से किया जायेगा।
इसके अलावा दक्षिण गुजरात के क्षेत्रों में युवाओं और महिलाओं के समग्र विकास,आत्मनिर्भरता, सुरक्षा, उद्यमिता के लिए सार्थक कार्य किए जाएंगे।
इस एमओयू पर वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी, सूरत के वाईस चांसलर डॉ.के.एन.चावड़ा साहब,रजिस्ट्रार आर.सी.गढ़वी साहब एवं सिंडिकेट सदस्यों की उपस्थिति में एमजीआरएसडी के विभागाध्यक्ष डॉ. दीपकभाई भोये और आईआईटी मंत्री धर्मेश शाह ने इस पर हस्ताक्षर किये। इस प्रक्रिया के दौरान आईआईटी के अध्यक्ष विपुलभाई जरीवाला, ट्रस्टी श्री भावेशभाई ओझा,सीनेट सदस्य प्रद्युम्नभाई जरीवाला उपस्थित थे।
आईआईटी के ट्रस्टियों ने इस एमओयू के लिए वाईस चांसलर सर,  रजिस्ट्रार सर, सिंडिकेट सदस्यों, सीनेट सदस्यों, शैक्षणिक कर्मचारियों,बिन-शैक्षणिक कर्मचारियों,कानूनी विभाग और सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया।

 

 

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor