IMG-LOGO
Share:

बगैर लेन देन चुकाए और NOC लिए आढतिया एजेंट बदलना संभव नहीं:AKAS

IMG

आढतिया कपडा असोसिएशन सूरत का ऐतिहासिक निर्णय

सूरत। व्यापार में व्यावहारिक प्रतिबधत्ता का नियम रखने एवं सभी सप्प्लायर को बैठक में लिए गए निर्णय से अवगत कराने के लिए आडतिया  एसोसियेशन ने मीडिया के द्वारा प्रेस  सूरत के सभी सप्लायर अवगत कराया है। 

वर्तमान में व्यापार जिन कठिन समस्या के दौर से गुजर रहा है उन समस्या को कम करने के लिए कपड़ा आढ़तिया एसोसिएशन बैठक आयोजित की गयी जिसमे कि सूरत के सभी कपड़ा के मुख्य आढ़तिया,एजेंट वा सप्लायर को बुलाया गया कई मुद्दों में व्यापार की सुरक्षा पर सबसे अधिक मतों से निर्णय किया गया कि कोई भी सप्लायर किसी व्यापारी को जिस आढतिया या एजेंट के माध्यम से व्यापार आरम्भ किया है, उन्ही आढतिया या एजेंट के माध्यम से भविष्य में व्यापार करने में विश्वास रखें,जिस व्यापारी को किसी  सप्लायर से जोड़ने का काम जो आढतिया या एजेंट करते हैं,उसी व्यापारी को,  किसी दुसरे एजेंट या आढतिया के हस्ते उधार या नगद व्यापार करने का काम नहीं हो।  
इस व्यवहार से ही सप्लायर के रकम की सुरक्षा होगी,पार्सल वापस आने की समस्या पर नियंत्रण होगा,बाहर से आने वाले व्यापारी की खरीददारी भी संयमित होगी।बाज़ार पर आर्थिक ओवरलोड घटेगा,लेन देन  में सुधार होगा।
                 निर्णय यह भी किया गया कि किसी सप्लायर से  कोई व्यापारी जिन एजेंट या आढतिया के संपर्क से व्यापार आरम्भ किया है,उसे आगे बदल कर किसी अन्य एजेंट या आढ़तिया के मार्फत व्यापार करना हो तो  पहले जिनके माध्यम से वह व्यापारी व्यापार आरम्भ किया है,उनसे NOC प्राप्त करनी होगी। उनके मार्फत अब कोई पैसा बाकी नहीं हैं, उनके मार्फ़त के लेन देन का पूरा भुगतान करके ही अन्य किसी एजेंट या आढतिया के हस्ते बिलिंग करें।साथ ही यह भी निर्णय हुआ कि किसी विशेष परिस्थिति में अगर दो एजेंट या आढतिया में ताल मेल हो तो एक व्यापारी को दो या अन्य एजेंट या आढतिया से बिलिंग करना लिखित आधार पर संभव हो सकेगा।               इस आशय की जानकारी के लिए सभी सप्प्लायर को संगठन के इस निर्णय की जानकारी के लिए पत्र भी दिया जायेगा साथ ही समाचार मिडिया से भी प्रसारित कर अवगत कराया जायेगा।

यह भी निर्णय किया गया कि व्यापार  में स्वस्थ परंपरा के निर्वहन का दायित्व निभाना  अनिवार्य है इसके लिए सभी सप्लायर को आगे बढ़ कर संगठन के इस निर्णय के साथ चलने की अपील भी संस्था इस प्रेस नोट के माध्यम से करती है।

इस बैठक के द्वारा अध्यक्ष प्रहला अग्रवाल उपाध्यक्ष केदार अग्रवाल, महामंत्री महेशभाई और कोषाध्यक्ष झाबरमल गोयल,सुदर्शन अग्रवाल,घनश्याम बंसल,अजय अग्रवाल,छेदी लाल और सारंग जालान,राजीव ओमर,सुनील कालरा,मनु भाई,पवन कोठारी आदि अन्य गणमान्य सप्लायर वा आढ़तिया उपस्थिति रहे।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor