IMG-LOGO
Share:

दुकान बंद कर लाखो की ठगी करने वाला आरोपी मुंबई से गिरफ्तार

IMG

ठगी का आरोपी मुंबई से गिरफ्तार
- 13.30 लाख का कपड़ा खरीदी के बाद दुकान बंद कर था फरार  
सूरत।
सूरत के सारोली पुलिस ने शहर के एक प्रतिष्ठ व्यापारी के साथ 13.30 लाख रुपयों की ठगी करनेवाले जालसाज को मुंबई से गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू की।  जानकारी के अनुसार आरोपी दलालो के माध्यम से सूरत के प्रतिष्ठित व्यापारियों से संपर्क करता और अपने को  बड़ा कारोबारी का हवाला देकर नियमानुसार भुगतान करने का भरोसा दिलाकर उधारी में कपड़ा खरीदी कर भुगतान नहीं देता था। इसी क्रम में सारोली स्थित राधा कृष्णा लॉजिस्टिक पार्क दुकान नंबर ए-४००५ में नव्या फैशन के नाम से निटिंग  कपड़ो का कारोबार करने वाले कमल बृज मोहन गांधी ने 
आरोपी दिनेश हरसुप्रसाद मिश्र ( डीएस ट्रेडिंग कंपनी ),रमेश मौर्या (गिन्नी फैशन ) व अन्य दो दलालो के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। मामले में बताया कि जनवरी -2023 में दलाल विनयकुमार उर्फ़ बबलू अमरनाथ ने एक अन्य दलाल के साथ मिलकर व्यापारी कमल गांधी से रमेश मौर्या को मिलवाया और बताया कि मुम्बई के मलाड में गिन्नी फैशन के नाम से कपड़ो का बडा कारोबार है। मार्केट की कडीशन यानी 15 दिन के भीतर पेमेंट दिलाने का झांसा देकर आरोपी ने 13.30 लाख रुपयों का माल खरीदा और निर्धारित समय पर उधारी का भुगतान किए बगैर दुकान बंद कर अपना ठिकाना  बदल दिया। कुछ समय पहले सभी आरोपी अचानक आरकेएलपी मार्केट के पास पीड़ित व्यापारी से रुबरु मिले और बकाया भुगतान मांगने पर दिनेश मिश्रा ने गाली गलौच देते हुए धमकी देने लगा कि अगर अब पैसे की मांग की तो तेरा एक्सीडेंट करवा दूंगा। धमकी से सहमा पीड़ित व्यापारी कमल गाँधी ने सारोली पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया। धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर सारोली पुलिस जांच में जुट गई। टेक्निकल वर्कआउट और मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार सारोली पुलिस दबिश देकर आरोपी रमेश राजदेव मौर्या को मुंबई महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर सूरत ले आकर आगे की कार्यवाही शुरू की है।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor