चार दलालों द्वारा 13वीवराे के पास से 1.11करोड़ का कपड़ा मंगवाकर कर की ठगी।
सूरत।उमरवाडा स्थित ग्लोबल टेक्सटाइल मार्केट में गिरनार टेक्सटाइल के नाम से दुकान कर बैठे भागीदारों ने 4दलालों के मार्फत 13वीवराे से 1.11करोड़ रुपए कीमत का ग्रे कपड़ा उधार खरीद कर पेमेंट चुकाने के बजाय दुकान बंद कर धोखाधड़ी करने का मामला वराछा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।
वराछा पुलिस सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार नाना वराछा ढाल के पास स्थित आदित्य रेजिडेंसी में रहने वाले विवर महेश भीखाभाई गोटी सूरत कड़ोदरा रोड स्थित होरीजोन होटल के पीछे सृष्टि इंडस्ट्रीज में उगम टेक्सटाइल नाम से लूम्स खाता में ग्रे कपड़ा बनाने का व्यवसाय करते है। उमरवाडा ग्लोबल मार्केट की दुकान न.750/751 में गिरनार टेक्सटाइल के नाम से व्यापार करने वाले मीत सुरेश कुमार जैन और उसके भागीदार नरेश जयंतीलाल जैन ने ग्रे कपड़ा दलाल पवन शर्मा के मार्फत दिनांक 28.02.2023से 28.03.2023के दौरान अलग अलग बिलों से कुल 17,33,903 रुपए का ग्रे खरीदा था।
पेमेंट चुकाने की समयावधि पूर्ण होने पर दोनो भागीदार दुकान बंद कर फरार हो गए।साथ ही मोबाइल भी बंद कर संपर्क काट दिया।
विवर ने आसपास व निजी सूत्रों से पता करने पर ज्ञात हुआ कि दोनो भागीदारों ने दलाल पवन शर्मा के अलावा जेनिस जरीवाला,केशरसिंह राजपूत और ओमप्रकाश मूंदड़ा समेत चार दलालों के मार्फत अन्य 12वीवराे से 94,58,672रुपए का कपड़ा उधार खरीदी कर धोखाधडी की है।इस तरह कुल 13 वीवराे द्वारा दोनो व्यापारी भागीदारों के खिलाफ 1,11,92,475रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत वराछा पुलिस थाने में की गई थी।
सभी वीवरो के शिकायत पर वराछा पुलिस ने महेश भाई गोटी की शिकायत लेकर दोनो व्यापारी और चार दलालों समेत छह ठगो के खिलाफ आईपीसी 409,420, 120बी तथा 34के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की है।पीएसआई ए.जी. परमार मामले की जांच कर रहे है।
इस मामले में पुलिस ने व्यापारी मीत जैन,दलाल केशरसिंह राजपूत व पवन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि व्यापारी नरेश,दलाल ओमप्रकाश मूंदड़ा और जैनिश जरीवाला फरार है।मुंबई निवासी व्यापारी मीत जैन और नरेश जैन दोनो मौसेरे भाई है।वीवरो से उधार खरीदा ग्रे कपड़ा कहां व किसे बेचा उसके बारे में विस्तार से पूछताछ की जा रही है।