सूरत।अग्रवाल विकास ट्रस्ट युवा शाखा द्वारा दीपावली के अवसर पर श्री राम दरबार थीम पर सूरत की सबसे बड़ी रंगोली सिटी-लाईट स्थित महाराजा अगरसेन भवन के प्रांगण में रविवार को बनाई गई । अग्रवाल विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी ने बताया कि अयोध्या में इतने साल के बाद भगवान राम के मंदिर बनने की ख़ुशी में एक महीने पहले से ही इसका प्लान तैयार कर लिया गया था । 50 फीट लंबाई एवं 70 फीट चौड़ाई में बनी रंगीली में अठारह तरह के कुल एक हज़ार किलो कलर काम में लिये गये है । रंगोली को ट्रस्ट की युवा शाखा के 26 सदस्यों में केवल पाँच दिन में बनाया । रंगोली को देखने के लिए भवन प्रांगण पर देर रात तक लोगों की भीड़ लगी रही ।